Udaipur. शहर में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए 9 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक सभी वार्डों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया जाएगा। नगर निगम व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में सभी वार्डों में शाम 6 बजे फोगिंग की जाएगी। पायरेथ्रिम व डीजल मिश्रित फोगिंग के दौरान व्यापारी खाद्य पदार्थों को ढककर रखें।
महापौर श्रीमती रजनी डांगी ने बताया कि 9 अक्टूबर को वार्ड 1 व 55 के देवाली, नीमचमाता, खारोल कालोनी, आदिनाथ कालोनी, मनोहरपुरा, 10 अक्टूबर को वार्ड 3 व 4 के पोलोग्राउण्ड, सहेलीनगर, न्यू फतहपुरा, लोहा बाजार, पंचवटी, मोतीमगरी स्कीम, 11 को वार्ड 53 व 54 के अहिंसापुरी, पुलां, आलू फैक्ट्री, कृष्णपुरा, सरदारपुरा, भिखारीनाथ का मठ, 14 को वार्ड 51 व 52 के अशोकनगर, जोधपुर डेयरी के पास, शक्तिनगर हरिजन बस्ती व सम्पूर्ण भूपालपुरा, 15 को वार्ड 49 व 50 के धानमण्डी, ठक्कर बापा कालोनी, शक्तिनगर, धोलीबावडी, रामद्वारा चौक व देहलीगेट में फोगिंग की जाएगी।
इसी प्रकार 17 अक्टूडबर को वार्ड 2 व 5 के अम्बामाता स्कीम, अल्कापुरी, चरक हास्टल के आस-आस, अम्बावगढ बस्ती व चांदपोल क्षेत्र, 18 को वार्ड 6 व 7 के मल्लातलाई, मंसूरी कालोनी, एकलव्य कालोनी, 80 फीट रोड व गमेतियों का मोहल्ला, 19 को वार्ड 8 व 9 के हरिदास जी की मगरी, नागानगरी व सिरोही वाडा, 21 को वार्ड 10 ,11 व 13 के भटियानी चौहटटा, लालघाट, कसारो की ओल, जडियों की ओल, दांता भेरू, कुम्हारवाडा व कानोड की हवेली, 22 को वार्ड 12,45 व 46 के रावजी का हाटा, कालाजी गोराजी, मालदास स्टीट, सुराणांे की सेहरी, महावतवाडी व जाटवाडी, 23 को वार्ड 47 व 48 के हाथीपोल, खटीकवाडा,लुकमान मार्ग व बोहरवाडी, 24 को वार्ड 14,15 व 16 के खांजीपीर, किशनपोल हरिजन बस्ती, गौसीया कालोनी, माछला मगरा, स्वराज नगर, केलाश कालोनी, न्यू कालोनी व गोवर्धन विलास, 25 को वार्ड 17 व 19 के रूपाजी की बाडी से.13, गोविन्द नगर , गोवर्धन विलास हाउसिंग बोर्ड, एक बटा, दो बटा, हवामगरी स्कीम, से.14 3 बटा, 4 बटा, 5 बटा, एस2 ब्लॉक, एस1 ब्लाक, जे व के ब्लाक, जी,एच,आई ब्लाक, 26 को वार्ड 18 व 20 के रामसिंह की बाडी, पटेलनगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, महाराणा प्रताप कालोनी, ए,डी,ई ब्लाक से.14, एम.पी.कालोनी, सवीना खेडा, बरकत कालोनी, व सी ब्लाक से.9, 28 को वार्ड 25,26 व 27 के पानेरियों की मादडी, धोलीमगरी, कुंभानगर, शिवानगर, आजादनगर, प्रभातनगर, सेटेलाईट हास्पीटल के पास, माली कालोनी व गुरूरामदास कालोनी, 29 को वार्ड 21 व 22 के सेन्ट्रल एरिया, गायरियावास, आवरीमाता बस्ती, कालु जी की बावडी, स्वामीनगर, संतोषनगर और होलीचौक पानेरियों की मादडी, 30 को वार्ड 23 व 24 के लक्ष्मीनगर सवीना, विजय सिंह पथीक नगर, एबीडी ब्लाक से.9, लालमगरी, गुप्तेश्वर नगर से.7, बप्पारावल नगर से6, व शिवनगर, 31 अक्टूबर को वार्ड 28. व 29 के से.4 चाणक्यपुरी, गायत्रीनगर, टैगोर नगर, नारायण सेवा संस्थान मार्ग, ज्ञाननगर, हा.बो.कालोनी से.4, 1 नवम्बर को वार्ड 30 व 39 के से.3, सुखाडिया नगर, समता नगर ,डोरेनगर, सुभाषनगर, कुम्हारों का भटटा, शिवपार्क, दुर्गानर्सरी रोड, 2 नवम्बर को वार्ड 31 व 32 के पुरोहितान की मादडी, यू.आई.टी.कालोनी, पानी की टंकी, रोड न.4, सूर्य नगर , 6 नवम्बर को वार्ड 33, 34 व 35 के प्रतापनगर इ व सी क्लास, यू.आई.टी कालोनी, प्रतापनगर-ढीकली रोड, खेमपुरा , ढेबर कालोनी, दक्षिणी सुन्दरवास व ग्लास फेक्ट्री, 7 को वार्ड 36,37 व 38 के गणेश नगर पहाडा, कालकामाता रोड, सागर कालोनी, शिवनगर, जैन कालोनी, केशवनगर , हीराबाग, लौहार कालोनी आयड, सुथारवाडा व खटीकवाडा आयड, 8 नवम्बर को वार्ड 40 व 41 के टेकरी, गायरी मोहल्ला, राजेन्द्रनगर, श्रीनगर, आनन्द विहार, रोड न 1 व 2 अग्रसेननगर, शिवाजीनगर व इन्द्रानगर बीडा, 9 नवम्बर को फोगिंग के अंतिम दिन वार्ड 42,43 व 44 के कालाजी गोराजी, सत्यनारायण मंदिर, आर.एम.वी.रोड , खटीकवाडा, सूरजपोल, कोलीवाडा, हुमडो का नोहरा, नाडाखाडा, मण्डी की नाल, कुंजरवाडी, मुखर्जी चौक, काली बावडी व ओसवाल भवन मार्ग पर फोगिंग की जायेगी।