मुंबई में मिला अवार्ड
udaipur. वेदान्ता समूह की जस्ता—सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को बेस्ट रन आईटी ऑर्गनाइजेशन की श्रेणी में एसएपी ऐस अवार्ड—२०११ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सेप एस पुरस्कार सेप इण्डिया द्वारा आयोजित सेप प्रणाली के उपयोग एवं क्रियान्वयन से ग्राहकों की उत्कृष्टता एवं विशिष्ट योगदान के लिए यह सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए २१ विभिन्न श्रेणियों में लगभग ३०० प्रवष्टियां प्राप्त हुई थी। गारमेंट्स, रिटेल, दूरसंचार, निर्माण, उपभोक्ता वस्तुओं, रसायन, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल, वित्तीय सस्थानों, तेल और गैस, ऊर्जा, युटिलिटिज एण्ड आईटी/आईटीईएस जैसे विभिन्न उद्योगों से मिली प्रविष्टियों को तीन चरणों से गुजरना पड़ा. विभिन्न चरणों की मूल्यांकन प्रक्रिया जुलाई २०११ से प्रारंभ हुई तथा अक्टूबर, २०११ में पूर्ण हुई.
सेप इण्डिया के प्रबन्ध निदेशक पीटर गारट्नबर्ग ने होटल ग्रेंड हयात मुम्बई में आयोजित एक समारोह में प्रदान किये. हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार हैड आईटी पी.के. निजावन ने प्राप्त किया.
ज्ञातव्य रहे कि सेप प्रणाली तथा टेली प्रजेन्स से उदयपुर में बैठे—बैठे लन्दन, जाम्बिया, आस्ट्रलिया, मुम्बई, दिल्ली, चैन्नई, उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ सहित ग्रुप की देश—विदेश स्थित कंपनियों में बातचीत करते हुए आमने—सामने बैठकर बातचीत करने जैसा प्रतीत होता है. इस प्रणाली के माध्यम से सिर्फ बड़े—बड़े शहरों में ही नहीं अपितु हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाइयां जैसे चन्देरिया स्मेल्टर कॉम्पलेक्स, दरीबा स्मेल्टर कॉम्पलेक्स, दरीबा एवं आगुचा खान, जावर खान, विभाग जिंक स्मेल्टर, विशाखापट्नम आदि से एक ही जगह बैठकर कार्यालय कार्य एवं योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी लेते हैं तथा क्रियान्वन के लिए विचार विमर्श करते हैं ।
udaipur news
udaipurnews