Udaipur. नवरात्रा में नवमी एवं दशमी एक ही दिन होने के कारण रविवार को दोपहर से पहले रामनवमी मनाई जाएगी वहीं दोपहर बाद दशमी लग जाने से शाम को दशहरा मनाया जाएगा। इससे पहले सुबह शहर में आरएसएस का पथ संचलन निकलेगा। सिटी पैलेस में अश्वो पूजन होगा। शाम को गांधी ग्राउंड में रावण परिवार के पुतलों का दहन होगा। अतिथि के रूप में शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया भाग लेंगे।
सनातन धर्म सेवा समिति की ओर से गांधी ग्राउंड में रविवार शाम रावण दहन होगा। इससे पहले दोपहर में शक्तिनगर से शोभायात्रा निकलेगी। इसमें भगवान श्री राम, लक्ष्म्ण, सीता एवं हनुमान की झांकी शामिल होंगी। पुतला दहन स्थवल पर पहले हनुमानजी लंका दहन करेंगे। फिर लक्ष्मण के हाथों कुंभकर्ण व मेघनाद का पुतला तथा श्रीराम के हाथों रावण का पुतला दहन होगा। आतिशबाजी भी होगी। पुतले खड़े करने का काम चल रहा है। देर रात तक पुतले खडे़ करने की कवायद जारी थी। आरएसएस की ओर से रविवार सुबह शहर में दो जगह से निकलने वाले पथ संचलन का द्विवेणी संगम होगा। पहला संचलन टॉउनहॉल से 9 बजे रवाना होकर सूरजपोल, अस्थल, झीनीरेत, मुखर्जी चौक, चौखला बाजार, नाड़ा खाड़ा होते हुए नेहरू बाजार में सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक मोड़ पर पहुंचेगा। दूसरा संचलन दूधतलाई से 9 बजे शुरू होकर समोरबाग, शीतला माता मंदिर, भट्टियानी चोहट्टा, जगदीश चौक, घंटाघर, आयुर्वेद चिकितसालय, हाथीपोल, बोहरवाड़ी, नीम का चौक होते हुए अश्विनी बाजार से देहलीगेट पहुंचेगा। यहां बापू बाजार बैंक तिराहा से संचलन की रवानगी होगी और 10.55 पर टाउनहॉल पहुंचकर समापन होगा।
राजमहल परिसर स्थित माणक चौक में रविवार को दशमी पर पारंपरिक अश्व पूजन किया जाएगा। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के प्रबंध न्यासी अरविंद सिंह मेवाड़ी परंपरा के अनुसार अश्व पूजन करेंगे। परंपरा के मुताबिक शाम 5.30 बजे माणक चौक में आयोजित समारोह में शाही लवाजमे के साथ बग्घी पर सवार होकर अरविंद सिंह मेवाड़ पहुचेंगे। आयोजन के लिए माणक चौक, नगीनाबाड़ी, नाहरों का दरीखाना आदि को राजसी अंदाज में सजाया जाएगा। राजपरिवार के पुरोहित, कर्मांत्री और ज्योतिषी सुसज्जित अश्वों का अरविन्द सिंह मेवाड़ से पूजन कराएंगे। पैलेस की बैंड टुकड़ी सलामी देगी।