Udaipur. राजस्थान के जाने माने फिल्मकार शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर को बिमल रॉय मेमोरियल एवं फिल्म सोसाइटी द्वारा उनके द्वारा पी. के. नायर पर बनाई गई असाधारण वृत्तचित्र ’सेल्यूलाइड मेन’ के लिये वर्ष 2013 का ’बिमल रॉय मेमोरियल इमरजिंग टेलेन्ट अवार्ड’ देकर सम्मानित किया गया है।
पुरस्कार उन्हें मुम्बई के वीर सावरकर सभागार, शिवाजी पार्क में शुक्रवार को आयोजित स्मृति संध्या एवं संगीत कार्यक्रम में दिया गया। उल्लेखनीय है कि बिमल रॉय मेमोरियल एवं फिल्म सोसायटी का गठन 1997 में किया गया था और तभी से हर वर्ष यह सोसाइटी भारतीय फिल्म उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तियों, उदाहरण के लिये कलाकारों, तकनीशियनों, निर्देशकों, संगीतकारों को सम्मानित करती आ रही है।
अभी तक बिमल रॉय मेमोरियल एवं फिल्म सोसाइटी द्वारा फिल्म जगत से शशि कपूर, श्री दिलीप कुमार, प्राण, सुरैया, मन्ना डे, निम्मी, फिल्म पुरालेखपाल पी. के. नायर, पोस्टर चित्रकार दिवाकर करकरे आदि प्रख्यात फिल्मी हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है।