Udaipur. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को आयोजित छात्र-अध्यापक स्नेह मिलन कार्यक्रम में देशभक्ति तथा राजस्थानी रंगत पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. शशि चितौडा़ ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। सह शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से छात्राध्यापकों को सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए। स्नेह मिलन कार्यक्रम में छात्र अध्यापकों में आपसी परिचय व सह जीवन निर्वहन की दृष्टि से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दोरान परिषदवार रस्सा कस्सी, खो-खो, वालीबॉल, कबड्डी और डांस बॉल आदि प्रतियोगिताएं भी हुईं। विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र आमेटा, डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. हेमलता गांधी, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. सुनीता मुडिया सहित समस्त संकाय के सदस्य उपस्थित थे। संचालन छात्र अध्यापक परीक्षित त्रिवेदी एवं ममता पालीवाल ने की।