Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज हिरण मगरी से. 4 सिथत तुलसी निकेतन रेजीडेन्शियल स्कूल में बाल रोग विशेष डॅा. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में एक बाल स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 6 चिकित्सकीय दल ने 350 बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि डॅा. देवेन्द्र सरीन ने बच्चों को नाखूनों, हाथ, पैर, दांतों की सफाई पर जानकारी दी। डॅा. सरीन ने बताया कि इन सभी की सफाई नहीं करने से पेट में अनेक रोग जन्म ले लेते है। बच्चों के स्वास्थ्य की जांच में अधिकांश बच्चें स्वस्थ पाये गये। शेष में रक्ताल्पता, मौसमी सर्दी जुकाम, बुखार, पेट दर्द एवं पेट में कृमि के रोगी पाये गये जिनका उपचार किया गया। शिविर में डॅा. आशीष उकावत, डॅा. मनस्विन सरीन, ओमप्रकाश कूर्डिया, राहुल शर्मा, एवं सन्तोषीलाल गर्ग ने सहयोग दिया। धन्यवाद शाला प्राचार्या शोभा ने दिया।