न्यूरो सर्जरी के विभिन्न तकनीको पर चर्चा के साथ ‘न्यूरोपिडिक्शन-2013’
udaipur. मिर्गी एक काफी जटिल बीमारी हैं जिसकी वजह से मरीज की जान पर हमेशा मौत का खतरा मंडराता रहता हैं विदेशों में मिर्गी के ईलाज के लिए सर्जरी एवं ऑपरेशन सहित आधुनिक तकनीक उपलब्ध हैं लेकिन उदयपुर में अभी तक मिर्गी के सफल ईलाज के लिए सही उपचार पूर्णतया उपलब्ध नही हैं इस कमी को पूरा करने के लिए तथा मिर्गी के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उदयपुर से न्यूरों सर्जरी से जुड़े चिकित्सकों को विदेश भेजकर वहां की चिकित्सा पद्धति अनुसार इलाज के लिए ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा, साथ ही ऑपरेशन के लिए उपयुक्त उपकरणों की खरीद के लिए भी जोर दिया जायेगा।
उक्त विचार आरएनटी मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन प्रमुख डॉ. तरूण गुप्ता ने रविन्द्रनाथ टैगोर मेडीकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग की मेजबानी में चल रही तीन दिवसीय इण्डियन सोसायटी फॉर पिडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी की 24 वीं राष्ट्रीय सेमीनार ‘न्यूरोपिडिक्शन-2013’ के तीसरे दिन समापन समारोह में सेमीनार से निकले निष्कर्ष के रूप में व्यक्त किये।
सेमीनार के समापन पर तीसरे दिन देश-विदेश के न्यूरों सर्जन ने एपिलेस्पी सर्जरी (EPILESPY SURGERY) मिर्गी का ऑपरेशन, ट्रोमेटिक स्पाइन सर्जरी (TROMETIC SPYN SURGERY) रीढ की हड्डी में चोट, ट्रोमेटिक ब्रेन सर्जरी (TROMETIC BRAIN SURGERY),मस्तिष्क की चोट सम्बन्धी विभिन्न बीमारीयों एवं उन पर चिकित्सा पर मंथन हुआ। (EPILESPY SURGERY) मिर्गी का ऑपरेशन पर अपने अनुभव बताते हुए डॉ. वी. सन्तोष ने मिर्गी के कारणो के सहित ट्यूमर और नॉन ट्यूमर में नॉन ट्यूमर पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए उसके कारण और उसकी उपचार पद्धति के बारे में अपना अनुभव बताया।
लंदन के डॉ. विलियम हार्कनेस ने लकवा होने के कारणो एवं उनके ऑपरेशन द्वारा ईलाज के बारे में बताते हुए लोबेक्टोमी, डॉ. एस. भाटिया ने डिस्कनेशन सर्जरी, हेमिस्पीया रिमूवल सर्जरी पर विचार विमर्श किया, साथ ही विडियों के माध्यम से सर्जरी के जरीये लकवे के जटिल ऑपरेशन के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया।
(TROMETIC SPYN SURGERY) रीढ की हड्डी में लगने वाली विभिन्न प्रकार की चोट, एवं उनके ऑपरेशन के बारे में विचार मंथन हुआ जिसमें एस.चटर्जी , डी. गुप्ता, तरूण गुप्ता, वी.डी. सिन्हा ने आपस मे विचार- विमर्श किया।
(TROMETIC BRAIN SURGERY) ट्रोमेटिक ब्रेन सर्जरी यानी मस्तिष्क में लगने वाली चोट उनके विभिन्न प्रकार तथा जटिलताओं के बारे में डॉ. जी. फिगन, डॉ. जी तंबुरीनी एवं डॉ. अनिरूद्ध के पुराहित,आर. मुरली ने युवा एवं बच्चों में सिर में हाने वाले फ्रेक्चर के बारे में तथा उन पर अपने द्वारा किये गये ऑपरेशन, हड्डी का चुरा हो जाने पर उस स्थान को पुन: आर्टिफिशियल बोन से भरने सम्बन्धित जटिल केस पर बात की। इसके साथ ही गत तीनों से चल रही न्यूरोपिडिक्शन-2013 सेमिनार का आज यहां रमाड़ा रिसेार्ट में समापन हुआ।