Udaipur. शहर की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर शुक्रवार को धनतेरस पर्व पर नाकोड़ा पार्श्वनाथ ज्योतिष संस्थान द्वारा नाकोड़ा रूप दरबार में श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भगवान एवं श्री नाकोड़ा भैरूजी की भव्य आरती हुई।
संस्थान के संस्थापक ज्योतिषाचार्य कान्तिलाल जैन के सान्निध्य में शहर के जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं, समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, समाजसेवी एवं उद्योगपतियों की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने श्री नाकोड़ा भैरूजी व पार्श्व नाथ भगवान की 12.15 बजे शुभ मुहूर्त में 108 दीपक से भव्य आरती की। आरती के दौरान वातावरण नाकोड़ामय हो गया। आरती के बाद पूरा भवन जयकारों से गुंजायमान हो गया।
धर्मसभा में आचार्य रविदेव सूरिश्वर, मुनि रविन्द्र कुमार, प्रन्यास प्रवर नरेन्द्र विजय ‘नवल’, मुनि जितेंद्र विजय ‘जलज’ आदि ठाणा के साथ तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज, साध्वी जिनरुचि आदि ने धनतेरस पर्व की महिमा की और आज के दिन से लेकर दीपावली के पांचों दिनों के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में स्वागत उद्बोधन संस्थान के संस्थापक ज्योतिषाचार्य कान्तिलाल जैन ने दिया। समारोह को जिला प्रमुख मधु मेहता, महापौर रजनी डांगी, राजसमंद विधायक किरण माहेश्व।री, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, उद्योगपति एवं समाजसेवी मांगीलाल लुणावत, महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत, देहात कांग्रेस अध्यक्ष लालसिंह झाला, समाज अध्यक्ष विरेंद्र डांगी, युवक परिषद अध्यक्ष संजय भंडारी, विरेन्द्र बापना, ओंकारलाल सिरोया आदि ने सम्बोधित किया। समारोह में संस्थान की ओर से सभी अतिथियों का बहुमान किया गया। संचालन हिम्मत बड़ाला और धन्यवाद फतहलाल नागौरी ने दिया। महाआरती के पश्चात सभी आंगतुकों ने गौतम प्रसादी का लाभ लिया।