Udaipur. स्वीप कार्य योजना के अन्तर्गत लोकतंत्र उत्सव में शहर के राजकीय बालिका.उमावि रेजीडेन्सी, राजस्थान महिला विद्यालय, राजस्थान महिला परिषद, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, बी. एन. गर्ल्सा कॉलेज, धानमण्डी द्वारा सूचना केन्द्र से कोर्ट चौराहा, सूरजपोल से देहलीगेट, बी. एन. गर्ल्स कॉलेज से साइंस कॉलेज तक मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली गई।
इसमें लगभग 2500 छात्राओं ने मतदान करने के लिए महिला जागृति रैलियां निकाली तथा छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। स्वीप मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने मतदाताओं को जागरूक करने वाले तथा अधिक से अधिक मतदान करने हेतु हिन्दी, अंग्रेजी व मेवाडी़ में नारे लगाए। रैली की खासियत यह रही कि इस लोकतंत्र उत्सव में रेजीडेन्सी विद्यालय की प्राचार्या मधु शर्मा, विभिन्न बालिका विद्यालय/महाविद्यालय की प्राचार्या, प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापिकाओं ने भाग लिया। रैली के दौरान न केवल छात्राओं में वरन वहां से गुजरने वाले युवक-युवतियों में भी इस रैली के प्रति अत्यधिक उत्साह दिखाई दिया। इस रैली में मतदाता जागरूकता एवं अत्यधिक मतदान करने से ओतप्रोत लगाये गये नारों ने रैली में भाग लेने वाली समस्त छात्राओं में मतदान करने के संबंध में उत्साह भर दिया। रैली में लगाए गए नारों में ’हगरा रो ये केणो है मतदान जरूर करनो है‘, ’चाहे हो कैसी भी मजबूरी, मतदान करना है जरूरी‘ जैसे नारे उत्साह के साथ लगाए गए।
महिला जागरूकता उत्सव के दौरान सभी उम्र की महिलाओं में मतदान करने के लिए उत्साह की लहर दौड़ गई। महिलाओं को इस तरह का उत्साह देखकर अब यह लगने लगा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अप्रत्याशित रूप से बढेगा। लोकतंत्र उत्सव के तहत मतदान उत्सव एवं कैण्डल मार्च से मतदान करने के प्रति मतदाताओं की रुचि देखते हुए जिन स्थानों पर मतदान प्रतिशत गत चुनाव में अत्यधिक कम रहा है, वहां पर मतदान का प्रतिशत अप्रत्याशित रूप से बढे़गा।