सोने सी चमक बिखेरती रही दस्तकारी ज्वैलरी
Udaipur. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले में नाथद्वारा से आए ”मोर चंदिका हैंडीक्राफ्ट” ने लाख की चूड़ियां, लाख एवं मोती के हार, मीने वाली पायल, जर्मन सिल्वर ज्वैलरी के आभूषण अपने स्टॉल्स में लगाये हैं, जिनको लोगों द्वारा काफी पसंद किया और खरीदा जा रहा है।
सोने-चांदी की आसमान छूती कीमतों से परेशान लोगों, विशेषकर महिलाओं को राजस्थानी शिल्पियों द्वारा बनाई गई स्टोन, मोतियों, एंटीक, क्रिस्टल, व्हाइट मेटल के अलावा राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध थेवा कला से बनाये गये आभूषण आकर्षित कर रहे हैं। व्यापार मेले में यों तो सभी राज्यों ने ज्वैलरी के स्टाल लगाये गये हैं, लेकिन राजस्थान के कलाकारों द्वारा बनाई गई ज्वैलरी अपनी डिजाइन, कीमतों और सोने के गहनों जैसी चमक दिखने की वजह से खरीददारों को काफी पसंद आ रही हैं।
राजस्थान मंडप में लाख और मीने की ज्वैलरी के साथ ही ”थ्रेड-ज्वुलरी” भी महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है।
जयपुर की मशहूर जौहरी मीनाक्षी दायमा राजस्थान मंडप में अपनी ज्वैलरी का प्रदर्शन कर रही हैं। इसके अलावा मंडप में जयपुर के प्रेम प्रकाश शर्मा, मैसर्स मोर चन्दि्रका, मैसर्स शिव कुमार शर्मा, मैसर्स अब्दुल असफक खान एवं मैसर्स आसिफ खान ने भी आर्टिफिशियल ज्वैलरी के स्टॉल्स लगाये गये हैं, जिसमें महिलाओं को आकर्षित करने के लिये तरह-तरह के डिजाइनों एवं दिल को लुभाने वाली सभी प्रकार की ज्वैलरी उपलब्ध है।