आएंगे देश भर के छह सौ कैडेट्स
Udaipur. एनसीसी के राष्ट्रीय एकता शिविर में देश भर के छह सौ से अधिक कैडेट्स भाग लेंगे। उदयपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत 10 राज एनसीसी बटालियन की ओर से भटेवर स्थित सिंघानिया विश्वविद्यालय में एक से 12 दिसम्बर तक होगा।
कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल मनोहरसिंह राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस शिविर में देश भर के सत्रह डायरेक्ट्रेट के 16 कैडेट्स भाग लेंगे, जिसमें 10 सीनीयर व 6जूनियर कैडेट्स शामिल होंगे। एनसीसी के इस महाकुम्भ का मकसद विभिन्न राज्यों, भाषाओं व संस्कृतियों से संबंध रखने वाले कैडेटों में एकता व बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देना है। कैप्टन रामचंद्र ने बताया कि कैडेटों में सामुदायिक एकता के साथ धार्मिक सदभावना की समझा पैदा करना है। शिविर में खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से क्षेत्रीय भाषा, संस्कृति की झलक की प्रस्तुति, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा खासतौर पर व्यक्तित्व विकास कैरियर काउंसलिग का विशेष सत्र रखा जाएगा। बताया गया कि शिविर के एक दिन कैडेट्स को ऐतिहासिक स्मारकों का दौरा कराया जाएगा तथा एक दिन ट्रेकिंग के लिए सुरक्षित रखा गया है।