udaipur पूर्व केन्द्रीसय विधि मंत्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि अफजल गुरु और कसाब को उच्चतम न्यांयालय ने सजा देकर अपना काम पूरा कर दिया है लेकिन राजनीतिक दल अपने हितों की खातिर उसे लटकाए हुए हैं। उन्हें अपने दोषों की सजा मिलनी चाहिए। वे शनिवार को बार कौन्सिल हॉल में अधिवक्ता परिषद एवं बार एसोसिएशन के तत्वावधान में संविधान के 62 वर्ष –एक सिंहावलोकन विषयक आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य वक्ता् के रूप में उन्हों ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व घोषित आरक्षण की नीति का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मूल्यां कन अति आवश्यरक हो गया है। साथ ही निगमों, बोर्ड आदि में सेवानिवृत्ति न्यायाधीशों को लगाने से काम पर विपरीत असर पड़ता है। इससे भी बचा जाना चाहिए।
अपर जिला सत्र न्यापयाधीश हेमंत जैन ने कहा कि फास्ट ट्रेक अदालतों का गठन पेन्डिंग मुकदमों के तुरंत निस्तारण के लिए किया गया था और उससे काफी फायदा भी पहुंचा था लेकिन आज न्यायिक व्यवस्था में करीब 30 प्रतिशत रिक्त पदों के कारण मामले बढ़ रहे हैं और निपटारा नहीं हो पा रहा है।
कार्यशाला का संचालन बार महासचिव मनीष शर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत बार अध्यक्ष चांदमल सांखला ने किया।
udaipur news
udaipurnews