घर-घर पीले चावल देकर न्यौतेंगे
उदयपुर। बंसत पंचमी पर होने वाले राजपूत समाज के 20वें सामूहिक विवाह की तैयारियों की मद्देनजर राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर सम्भाग की बैठक सोमवार को समाज भवन में हुई। बसंत पंचमी पर 4 फरवरी 2014 को होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियों पर चर्चा की गई।
सचिव गणपत सिंह पंवार ने बताया कि अध्यक्षता दलपतसिंह चूंडावत ने की। बैठक में 20वें सामूहिक विवाह के सफल आयोजन हेतु घर-घर सम्पर्क कर अधिक से अधिक जोड़े सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया। सामूहिक विवाह हेतु वर पक्ष से 18001 रूपये एवं वधु पक्ष से 15001 रूपए की राशि लेने का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया। उन्होंने बताया कि विवाह पंजीयन का कार्य शुरू हो गया है इसके लिए वर एवं वधु पक्ष प्रत्येक से 5001 रूपये पंजीयन शुल्क लिया जा रहा है। सामूहिक विवाह के आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन कर उन्हें इस हेतु जिम्मेदारी सौंप दी है। महिला समिति को वधू पक्ष से संबंधित सभी सामग्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चूंडावत ने बताया कि सामूहिक विवाह के आयोजन हेतु घर-घर जाकर पीले चावल देकर प्रत्येक समाजजन से इसमें अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की जाएगी। बैठक में सामूहिक विवाह प्रभारी जयसिंह पंवार, लाजपतसिंह चौहान, राधाकिशन सिंह राठौड़, नंदकुमार सिंह सिसोदिया, भंवर सिंह चौहान, फतहसिंह राठौड़, करण सिंह चौहान, सरस्वती देवी तंवर, इंद्र पंवार, ललिता यदुवंशी, गायत्री राठौड़, सीमा सौलंकी, रतन कुंवर चूंडावत, सुशील राठौड़ आदि पदाधिकारी मौजूद थे।