उदयपुर। चोरी, दगाबाजी, सेंधमारी… हद ही हो गई। लेकसिटी में एक ही दिन-रात में ये सारी घटनाएं हो गईं। गत रात सेवाश्रम चौराहे पर डेयरी के जरिये ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का प्रयास नाकाम रहा वहीं सर्राफा बाजार में व्यापारी के चरण स्पर्श कर उचक्कों ने सोने की चेनें हथिया ली।
जानकारी के अनुसार सेवाश्रम स्थित एक डेयरी पर गत रात्रि चोर पहुंचे। डेयरी के ताले तोड़ अंदर पहुंचे लेकिन अंदर कुछ नहीं मिला। इस पर वहां से छेद कर पास ही स्थित ज्वेचलर्स की दुकान में घुसने लगे लेकिन तभी जाग हो गई और होहल्लाा मचा जिस पर चोर भाग निकले। सुबह डेयरी का शटर ऊंचा देखकर डेयरी मालिक को सूचना दी। आकर देखा तो दुकान के अंदर दीवार में बड़ा छेद देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा बनाया और तफ्तीश कर रही है।
सर्राफा बाजार में बुधवार सुबह घंटाघर थाने के नीचे स्थित एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर दो युवक पहुंचे। उन्होंसने चांदी का सिक्का मांगा। सिक्का नहीं होने की बात कहने पर उन्होंने शो केस में पड़ा लॉकेट दिखाने को कहा। वजन के बाद लॉकेट 65 रुपए का होने की बात कही। युवकों ने कहा कि इसे मंदिर में चढ़ाना है किसी सोने की चीज से छुआ दो। उसने छोटे से आइटम से टच कराया तो युवकों ने कहा कि बडे़ आइटम से टच कराओ। मंदिर में ले जाना है। दुकान मालिक भी झांसे में आ गया और सौ सवा सौ ग्राम सोने की चेनों से टच कराया। बातों में उलझाकर युवकों ने दो हजार रुपए दिए और कहा कि दो ग्राम सोना और लेना है। ये रखो, मंदिर में चढ़ाकर आते हैं। इस दौरान युवकों ने चेनें कब पार कर ली, पता ही नहीं चला। काम होते ही युवकों ने वयापारी के चरर्ण स्पर्श किए और निकल पडे़। कुछ देर बाद व्यवसायी ने गल्ले से शोकेस में रखने के लिए चेनें टटोली तो नहीं मिली। अंदाजा लगते ही वह पैदल ही दौड़ पड़ा लेकिन युवक नहीं मिले। कोई सुराग नहीं लग पाया।