दिल्ली से शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे
उदयपुर। सुविवि के विधि महाविद्यालय एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षणिक भ्रमण पर नई दिल्लीि पहुंचा जहां सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति भवन एवं संसद भवन का भ्रमण किया।
डॉ. सुरेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व में विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सर्वोच्च न्यायालय की कार्यवाही का दिनभर करीब से अवलोकन किया तथा दिनभर सर्वोच्च न्यायालय की कार्यवाही एवं अधिवक्ताओं से चर्चा कर सर्वोच्च न्यायालय के बारे में जानकारी प्राप्त की। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन को आम आदमी के लिए दर्शनार्थ खोलने के पश्चात् विधि महाविद्यालय के छात्रों के दल ने राष्ट्रपति भवन का भ्रमण किया। इसमें दरबार हॉल, अशोका हॉल, मुकुल गार्डन एवं राष्ट्रपति भवन के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया। संसद भवन में विद्यार्थियों ने संसद भवन के साथ-साथ संसद भवन पुस्तकालय, संसद भवन संग्रहालय का अवलोकन किया। उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा से मुलाकात कर संसदीय कार्यवाही के बारे में चर्चा की। विधि महाविद्यालय के इस शैक्षणिक भ्रमण दल ने कार्यपालिका प्रमुख राष्ट्रपति भवन विधायिका प्रमुख संसद भवन एवं न्यायपालिका प्रमुख सर्वोच्च न्यायालय का भ्रमण कर विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका की सर्वोच्च संस्थाओं एवं इन संस्थाओं की कार्यवाही को करीब से देखा।