उदयपुर। सेव द चिल्ड्रन और फोस्टर केयर इंडिया की ओर से राज्य सरकार के सहयोग से राजस्थान में जरूरतमंद बच्चों के लिए बेहतर पारिवारिक वातावरण में पालन देखभाल व्यवस्था शुरू करने के लिए 12 व 13 दिसंबर को दो दिवसीय कार्यशाला उदयपुर में होगी।
होटल स्वरूप विलास में होने वाली कार्यशाला में राजस्थान में बच्चों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी। चर्चा में बाल सरंक्षण से जुड़े कानून तथा समाज में उनकी वास्तविक स्थिति तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य पर बाल संरक्षण से जुड़े व्यक्तियों, नीति निर्माताओं, सम्बन्धित बच्चों तथा परिवारों की राय ली जाएगी। जैसा कि हम जानते हैं कि किसी बच्चे के शारीरिक, मानसिक विकास तथा सामाजिक व्यवस्था को समझने के लिए परिवार ही सबसे बेहतर स्थान है। पालन देखभाल जरूरतमंद सभी बच्चों को पारिवारिक माहौल में सुरक्षा, देखभाल तथा उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने की एक व्यवस्था है। इसमें जरूरतमंद बच्चे को एक अनाथालय या शेल्टर होम में रहने के बजाय एक पारिवारिक माहौल में रहने की व्यवस्था की जाती है।
कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों तथा उन्हे संरक्षण देने वाले परिवार के हित में पालन देखभाल से जुड़ी नीतियों पर चर्चा व उनके सही क्रियान्यवन की नीति का निर्माण करना है। जिससे हर बच्चे सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए एक स्वस्थ पारिवारिक वातावरण में जीने का अवसर मिल सके। इसके साथ पालन देखभाल के लिए परिवारों की संख्या का पता लगाना है, जिससे राजस्थान में पालन देखभाल व्यवस्था को प्रारम्भ किया जा सके।