udaipur. शिल्पग्राम मेले की तैयारियों में अब वहां की सड़क बन गई है। मेला दिसम्बपर माह में प्रस्ता़वित है। वहां देशी-विदेशी पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। दिन भर में होने वाले कार्यक्रमों को निहारते इन पर्यटकों को देखा जा सकता है। खास तौर से कठपुतली कला को काफी पसंद किया जाता है। इधर सीजन होने के कारण झीलों में प्रवासी पक्षियों का भी आना शुरू हो गया है। कई मीलों का सफर तय कर ये प्रवासी पक्षी पूरे सर्दी के मौसम में यहां रहते हैं और फिर अपने घरों की ओर उड़ जाते हैं। झीलों में तैरते पक्षियों को देखना एक सुकूनदायक सफर कहा जा सकता है। लेकसिटी में पर्यटकों का ग्रुप में आना भी जारी है। सहेलियों की बाड़ी, गुलाबबाग आदि हर जगह इन्हें देखा जा सकता है।
udaipur news
udaipurnews