13 से शुरू होगा बीएन कॉलेज में
उदयपुर। रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष जनता के मनोरंजनार्थ आयोजित किया जाने वाला रोटरी मेला रोटरी क्लब उदयपुर हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से तीन दिवसीय रोटरी मेला-2013 इस बार 13 से 15 दिसंबर तक बी. एन. कॉलेज के मैदान पर सुबह 11 से रात 10 बजे तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा।
इस बार भी मेला पूर्ण रूप से पारिवारिक, सांस्कृतिक व मनोरंजन का माहौल लिए होगा। मेले में प्रवेश निशुल्क रहेगा। मेला चेयरमेन डॅा. बी. एल. सिरोया ने बताया कि मेले में जनता को आकर्षित करने के लिये क्लब द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 40 रूपयें का एक रेफल टिकिट रखा है। इससे प्राप्त आय से इस वर्ष स्थायी सेवा कार्यो सहित अनेक सेवा कार्यो में व्यय की जाएगी। मेला इस बार नए अन्दाज लिये होगा।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि रेफल टिकिट से प्राप्त आय से ही क्लब द्वारा वर्ष पर्यन्त सेवा के कार्य किए जाएंगे। जिसके तहत रोटरी द्वारा निर्मित किया जाने वाला हॉस्पीटल, डायबिटीज शिविर,सर्दी से बचाव हेतु असहाय व गरीबों को कम्बल वितरण, अनेक प्रकार के मेडिकल केम्प आयोजित किये जायेगें। शहर की जनता द्वारा रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित मेले के प्रति जो विश्वास दिखाया है उसी के बलबूते पिछले लम्बे समय से क्लब इस प्रकार का रोटरी मेले का आयोजन करने में सफल रहा है और इस वर्ष भी मेला तीन दिन का करने के लिये प्रेरित हुए है। मेला लगभग 90 हजार वर्गफीट पर आयोजित किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इस बार तीनों दिन हजारों लोगों द्वारा मेले का लुत्फ उठाये जाने की संभावना है।
रेफल चेयरमेन वी. पी. राठी ने बताया कि रेफल टिकिट पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में ईओन कार, द्वितीय पुरूस्कार के रूप में एक मोटरसाइकिल, तृतीय पुरूस्कार के रूप में स्कूटी सहित 11 प्रकार के ढेरों ईनाम रखे गये है। 15 दिसंबर रविवार रात ही जनता के सामने पारदर्शिता रखने हेतु मुख्य अतिथि द्वारा रात्रि दस बजे रेफल टिकिट पर ड्रा निकाला जाएगा। मेले के सफल आयोजन के लिये 12 उप समितियों, रेफल कूपन समिति, स्टॉल आवंटन, स्टॅाल व्यवस्था,पेयजल एंव स्वच्छता, सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था, आपात व्यवस्था समिति, मेला प्रचार-प्रसार, रेफल ड्रा, फेलोशिप, मेला ऑफिस मेला सलाहकार एंव मेला स्वागत समितियों का गठन किया गया है।
मेला को-चेयरमेन गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि एक लाख रेफल टिकिट छपवाए गए है। बिना बिके रेफल टिकिट की जानकारी पल भर में ही मिल जाएगी और उस पर इनाम नहीं निकाला जाएगा। मेले में मुख्य रूप से खाद्य एंव खेलों की स्टॉलें लगायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन स्टॉलों के अतिरिक्त वाणिज्यिक स्टॉलें भी लगायी जाएगी। पानी की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन निर्मल सिंघवी ने बताया कि सफाई व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। आपात स्थिति से निपटने के लिये मेला स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा के लिये चिकित्सकों की एक टीम उपस्थित रहेगी। क्लब सचिव सुरेन्द्र जैन ने बताया कि शहर में ऊंटगाड़ी, पोस्टर एंव बैनर से मेला का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
मेले की सांस्कृतिक कमेटी के संयोजक डी. पी. धाकड़ ने बताया कि मेले में तीनों दिन जनता के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेल, गीत, नृत्य प्रतियोगिता, निशुल्क मेगा हाऊजी कार्यक्रम होंगे। तीनों दिन इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनता की भागीदारी रहेगी।