उदयपुर। गुरुनानक कन्या महाविद्यालय कि एन एस एस इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन तीतरड़ी स्थित अम्बामाता घाटी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में संस्थान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा ने किया।
संस्था प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ ने बताया कि स्वयंसेविकाएं सात दिनों तक गांव में रहकर साफ सफाई एवं रहन सहन के बारे में जानकारी एकरतीत करेगी। ग्राम सरपंच दलू बाई ने भी स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित किया। संचालन नेहा पानेरी एवं वंदना गुर्जर ने किया। धन्यवाद एनएसएस प्रभारी अनीता चौबीसा ने दिया।