उदयपुर। देश के जाने माने कर-वित्तीय सलाहकार एवं टैक्स गुरु सुभाष लखोटिया मंगलवार को उदयपुर में रहेंगे। वे यहां यूसीसीआई में कर योजना एवं संपत्ति प्रबंधन विषयक सेमिनार को संबोधित करेंगे।
सेमिनार के पहले सत्र में सुबह 10 से 12 बजे तक ‘आयकर में जीरो से हीरो“ तथा आयकर की दृष्टि से उत्तेराधिकार एवं सम्पत्ति प्रबन्धन“ विषय पर लखोटिया जानकारी देंगे। दोनों विषय विशेष रूप से विद्यार्थियों, युवाओं, कर्मचारियों, गृहणियों, नये व पहली पीढी के उद्यमियों के लिये रखे गये हैं।
दोपहर 1 बजे से 3 बजे के मध्य द्वितीय सत्र में ”आयकर की बचत हेतु निवेश नीति एवं कर योजना’’ विषय पर लखोटिया द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी। लखोटिया नई दिल्ली के ”लखोटिया कॉलेज ऑफ टैक्सेशन एण्ड मैनेजमेंट“ के निदेशक हैं तथा इनके लेख विभिन्न राष्ट्रीलय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते है। वे राष्ट्रीोय टीवी चैनल सीएनबीसी आवाज पर नियमित रूप से टैक्स प्लानिंग तथा निवेश पर व्याख्यान देते रहते हैं।