दो घंटे देरी से पहुंची ट्रेन
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया मंत्री पद ग्रहण करने पश्चात अपने गृह नगर पधारने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों के बीच मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया। कटारिया ने अपनी जीत को कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम बताया।
कोहरे की वजह से दो घण्टे विलम्ब से ट्रेन जैसी ही सिटी स्टेशन प्लेटफार्म पर रूकी गुलाबचंद कटारिया जिन्दाबाद के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। प्लेटफार्म पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से कटारिया को लाद दिया। स्टेशन से कटारिया खुली जीप में सवार काफिले के रूप में उदियापोल होते हुये होटल पारस पहुंचे जहां पर पारस सिंघवी के नेतृत्व में आतिशबाजी करते हुए स्वागत किया। यहा से सुरजपोल डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पहुंच कटारिया ने जयघोष के बीच डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की।
तत्पश्चात धन्यवाद व आभार समारोह में शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने स्वागत किया। पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने स्वागत किया। कटारिया ने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं अपितु उदयपुर की महान जनता व पार्टी के हजारों कर्मठ कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होने मुझे अपने विधानसभा से मुक्त कर मुझे मेवाड़ व प्रदेश की अन्य सीटों पर विजय अभियान हेतु समय दिलाने के लिये समय दिया। जिस भावना से जनता ने वोट दिया उस हिसाब से लगता है, देश में शीघ्र नरेन्द्र मोदी के रूप में प्रधानमंत्री के रूप में जनता को राहत दिलायेगे। हम जनता के सेवक के रूप में आये है और वो सभी काम करके दिखायेंगे जिनको हमने कह कर जनता से वोट मांगे। हम सुखाड़िया साहब के उन सभी सपनों को पुरा करेगे जो उन्होने देखें और वो पुरे नहीं कर पायें। हम जनता के वोट को अपने ऊपर कर्जा मान उसके लिये कार्य करेंगे।
इस अवसर पर महापौर रजनी डांगी, मोतीलाल डांगी, किरण जैन, युधिष्ठिर कुमावत, गजपाल सिंह राठौड़, अर्जुनलाल मीणा, गीता पटेल, गुरूप्रीतसिंह, पारस सिंघवी, नरेन्द्र मीणा, नाथुलाल जैन, मण्डल अध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, भैरूसिंह देवड़ा, ओम चित्तौड़ा, नरेश वैष्णव, गजेन्द्र भण्डारी, लव वागड़ी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका मुंदड़ा, गोपाल कुंवर, राखी माली, कमलेन्द्रसिंह पंवार, आकाश वागरेचा आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।