एचबीओ के सम्मेलन में हस्ताक्षर अभियान का आगाज
उदयपुर। हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन राजस्थान के दूसरे सम्मेलन का समापन राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के आगाज के साथ हुआ। राज्य के 17 शहरों से आए 125 प्रतिनिधियों ने मशहूर हेयर एक्सपर्ट अहमद हबीब, बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट पंढरी दादा जुकर को पदम भूषण व हेयर डिजायनर हरीश भाटीया को पद्मश्री अवार्ड देने की सरकार से अपील की।
ये सम्मान उन लाखो कलाकारो का सम्मान होगा जो बरसो से हेयर कटिंग व मेकअप करके मानव समाज को स्वस्थ व सुन्दर बनाने मे योगदान दे रहे है। एचबीओ के राज्य अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि गृह मंत्रालय में इस सम्बन्ध मे आवश्यक हस्तावेज जमा करा दिये गये है और अब राष्ट्रीय स्तर पर इस मांग के समर्थन मे हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। राज्य सम्मेलन की मुख्य अतिथि ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन की राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. संगीता चौहान तथा इनोकोर्प मार्केटिंग प्रा. लि. के डायरेक्टर अशोक चौहान, ओजोन कोस्मेटिक की राष्ट्रीय टेक्निशियन सपना व उनकी सहयोगी पुनीता ने स्किन की समस्या के समाधान की जानकारी दी तथा दिव्या शर्मा ने सी. सोल कॉस्मेतटिक के लाभ व त्वचा पर प्रभाव के बारे में बताया। साथ ही एचबीओ राजस्थान कमेटी का गठन किया गया तथा आगामी वर्ष 2014 के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। एशिया कप ओपन 2013 के कांस्य पदक विजेता पुष्कर सेन व कमलेश सेन ने हेयरकट व स्टाईल का डेमो दिया। लेडिज हेयर स्टाईलिंग डेमो स्वेताशा पालीवाल, अलीशा चौहान, राजेश दाडीवाल द्वारा दिया गया। एचबीओ की क्रिएटीव टीम द्वारा राजस्थान मे निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।