उदयपुर। नशा समाज एवं युवाओं में पैर पसार रहा है, इसकी चर्चा तो सभी करते हैं, लेकिन नशे से गर्त में चले गए व्यक्ति को सुधारकर सामान्य जीवन देने के प्रयास अनूठे ही होते हैं।
रोटरी क्लब एलिट ने दो नशेडि़यों को गोद लिया है और व वर्ष भर निरन्तर इलाज करते रहेंगे, जब तक वे दोनों नशे की लत से मुक्त न हो जाएं। क्लब ने इनके इलाज के लिये नशा निवारण चिकित्सक डॉ. पी. सी. जैन को 10 हजार 800 रुपये का चेक दिया है। नशामुक्ति अभियान के तहत किसी को गोद लेकर इसके ईलाज का जिम्मा लेने का प्रयास सराहनीय माना जाना चाहिए।