वॉलीबाल स्पर्धा का समापन आज
फतहनगर. यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर अरावली वॉलीबाल कलब के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता में चंगेड़ी ने उदयपुर को हराया जबकि जिंक स्मेल्टर देबारी ने डबोक को एवं फतहनगर सी ने कपासन हो पराजित किया।
फतहनगर वार्ड 17 ने मेड़ता को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इधर देर रात को खेले गए मैच में फतहनगर मोर्निंग ए ने चंगेड़ी को पराजित कर दिया। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा।
इधर गिरधारीपुरा में गुरूवार को मेवाड़ मालवा बंजारा समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज विधायक दलीचंद डांगी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मावली प्रधान सुशील ओस्तवाल ने की जबकि सरपंच भगवतसिंह राठौड़,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजेश चपलोत,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनिल डांगी आदि विशिष्ट अतिथि थे। अतिथि स्वागत आयोजक कमेटी के उदयलाल झाला, देवीलाल, सोहन वेश, गोवर्धन गरासिया, मांगीलाल दायमा, विरेन्द्र पेन्टर, लोभचंद कच्छावा, पूरण आदि ने किया। टीमों से परिचय के बाद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन मैच फतहनगर पीपली चौक का अरणिया पंथ से हुआ जिसमें फतहनगर पीपली चौक ने 71 रनों से जीत लिया। फतहनगर ने 111 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें प्रकाश ने सर्वाधिक 48 रन बनाए जबकि शांतिलाल व उदयलाल ने तीन-तीन विकेट लिए। दूसरा मेच गिरधारी ए का गिरधारीपुरा बी से हुआ जिसमें गिरधारीपुरा ए ने 173 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में गिरधारीपुरा की बी टीम महज 90 रनों पर सिमट गई।