तैलिक साहू महिला संगठन की बैठक
उदयपुर। इस बार तैलिक साहू समाज के लोग सामूहिक विवाह के दिन अपने प्रतिष्ठान खुले रख सकेंगे वहीं लग्न नहीं आने वाले वर-वधुओं के परिजन अलग से भी विवाह कर सकेंगे। यह निर्णय साहू महिला संगठन की गुरुवार को हुई बैठक में किया गया।
संगठन की महामंत्री राजकुमारी साहू ने बताया कि बसंत पंचमी पर 4 फरवरी को प्रस्तावित सामूहिक विवाह आयोजन में वर-वधु प्रत्येक पक्ष से 5100 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। अब तक 7 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। समारोह नगर निगम टाउनहॉल प्रांगण में होगा। महिलाओं ने समाज एकता पर जोर दिया। बैठक में अध्याक्ष मंगेश पंचोली, ज्ञानीदेवी, कमलादेवी गटकणिया, मांगीबाई सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थीं।