समस्या समाधान शिविर में हाथोंहाथ हल हुए कई प्रकरण
उदयपुर। जिला कलक्टर एवं यूआईटी अध्यक्ष आशुतोष पेडणेकर प्रत्येक गुरूवार को नगर विकास प्रन्यास में मध्यान्ह तीन बजे से जन सुनवाई करेंगे। आज हुई सुनवाई में पंजीकृत 35 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया और कई प्रकरण निस्तारित किए गए।
जिला कलक्टर ने यूआईटी अधिकारियों से कहा कि वे पट्टो एवं नियमन के मामलों में व्यक्तिगत के बजाय सामूहिक या कॉलोनी के हिसाब से निस्तारण कार्यवाही करें ताकि समय की बचत के साथ क्षेत्र की अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास भी हो सके। इस संबंध में अधिकारियों से अगली सुनवाई से पूर्व आवश्यक सूची बनाने एवं कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
सुनवाई के दौरान श्यामनगर, भुवाणा में नाली निर्माण, पारडा में लोहे का पोल हटवाने, हिरणमगरी सेक्टर 14 में रोड सुधार करने, देबारी में भू उपयोग, गोपाल पार्क में प्लांट को अतिक्रमण मुक्त करने, एकलिंगपुरा में भूमि से अतिक्रमण हटाने, बड़गॉव में प्लांट आवंटन/पट्टा जारी करने आदि प्रकरणों में जिला कलक्टर ने अगली बैठक से पूर्व निस्तारित कर लोगो को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा दर्ज प्रकरणों पर एक-एक कर शिकायतकर्ता एवं संबंधित यूआईटी के अधिकारियों को बिठाकर जिला कलक्टर ने दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। यूआईटी सचिव डॉ. आर. पी. शर्मा ने गूगल मेप पर वस्तुस्थिति से प्रकरणों की एक एक कर जानकारी दी। शिविर के लिए प्रार्थना पत्र प्रत्येक सोमवार को सुबह 10 बजे से मध्याह्न एक बजे तक नागरिक सेवा केन्द्र पर दर्ज किये जा सकते हैं।