हृदय रोग निवारण विषय पर देंगे व्याख्यान
उदयपुर. सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के यूजीसी महिला अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को हृदय रोग निवारण विषयक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें ख्यातनाम हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ.बिमल छाजेड़ हृदय व स्वास्थ्य सम्बन्धी टिप्स देंगे।
केंद्र की निदेशक प्रो. रेणु जटाना ने बताया कि कॉमर्स कॉलेज सभागार में सुबह 10 बजे होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज डीन प्रो. विजय श्रीमाली करेंगे। मुख्य अतिथि प्रो. कैलाश सोडाणी होंगे।
इन बिंदुओं पर होगी चर्चा : कार्यक्रम समन्वयक प्रो. जटाना ने बताया कि कार्यक्रम में जीरो ऑयल कुकिंग, जीवन शैली प्रबंधन, हार्ट अटैक क्या है और कैसे इसे रोक सकते है?, बिना ऑपरेशन के हृदय रोग का इलाज कैसे संभव है? हृदय रोग में अनावश्यक सर्जरी या एंजियोप्लास्टी से क्यों मना करें? आदि हृदय से संबंधित महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया जाएगा।