रिश्वत के आरोपी डिप्टी पर पुलिस मुख्यालय करेगा कार्रवाई
उदयपुर। शराब व्यापारियों से बंदी व रिश्वत लेने वाले पानरवा एसएचओ तथा डइया चौकी के प्रभारी को पुलिस अधीक्षक महेश गोयल ने निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक एसीबी की कार्रवाई में अस्सी हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार पानरवा थानाधिकारी धूलजी मीणा तथा डइया के चौकी प्रभारी प्रभुलाल मीणा को निलंबित कर दिया गया है।
इसी मामले में गिरफ्तार कोटड़ा के पुलिस उपाधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई पुलिस मुख्यालय करेगा। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उदयपुर के शराब व्यापारियों ने अस्सी हजार रुपए की रिश्वत लेने तथा मासिक बंधी के आरोप में कोटड़ा डिप्टी मनीष शर्मा, पानरवा थानाधिकारी धूलजी मीणा तथा डैया चौकी प्रभारी प्रभुलाल मीणा को गिरफ्तार किया था। तीनों ही आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।
जमानत अर्जी पर सुनवाई नौ को – शराब कारोबारियों से मासिक बंधी के मामले में गिरफ्तार पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा, पानरवा थानाधिकारी धूलजी मीणा तथा डैया चौकी प्रभारी प्रभुलाल मीणा की जमानत अर्जी पर सुनवाई अदालत ने नौ जनवरी को रखी है। बताया गया कि अभी तक तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों के बयान नहीं हो पाए। अवकाश के चलते बयान लेने की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई थी।