एमपीयूएटी में शैक्षणेत्तर कर्मचारियों के खेलकूद
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की शैक्षणेत्तर कर्मचारियों की 11 वीं कुलपति चल वैजयन्ती खेल कूद प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
संगठन के अध्यक्ष करण सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिन विश्ववद्यालय के विभिन्न अधिकारियों ने खेलों का अवलोकन किया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इनमें डॉ. एस. आर. मालू, अधिष्ठाता, आर.सी.ए., डॉ. जे.एल.चौधरी, निदेशक डी.पी.एम., डॉ. वाई. के. भट्ट, निदेशक छा़त्र कल्याण, डॉ. उमाशंकर शर्मा, अध्यक्ष एम.पी.यू.टी. शिक्षक संघ, डॉ. एस.के. शर्मा, मीडिया प्रभारी, डॉ. बी.बी.एल.ठाकोर एवं श्री एस.एन.पंड्या, पूर्व सचिव क्रीड़ा मण्डल, सचिव क्रिड़ा मण्डल डॉ. अनिल व्यास, डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती, खेल प्रभारी आरसीए इत्यादि प्रमुख थे। संगठन के खेल मंत्री श्री विवेक माथुर ने बताया कि प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिन आयोजित विभिन्न खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे:
परिणाम
बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में प्रषासनिक कार्यालय की टीम ने कृषि अनुसंधान केन्द्र भीलवाड़ा की टीम को 14-4 से पराजित कर विजय हासिल की। बास्केटबॉल में ही राजस्थान कृषि महाविद्यालय की टीम ने प्रसार शिक्षा निदेशालय की टीम को 16-06 से हराकर कर विजय हासिल की। बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में ही भू-सम्पत्ति कार्यालय की टीम ने सीसीपीसी की टीम को से हराकर कर विजय हासिल की।
वॉलीबॉल मैच में सीटीएई की टीम ने कृषि अनुसंधान केन्द बांसवाड़ा की टीम को 2-0 से परास्त किया। वॉलीबॉल के एक अन्य मैच में आर.सी.ए. की टीम ने सी.सी.पी.सी. की टीम को 2-0 से परास्त किया। वॉलीबॉल के ही मैच में प्रषासनिक कार्यालय की टीम ने गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी विज्ञान महाविद्यालय की टीम को 2-1 से परास्त किया। वॉलीबॉल के मैच में प्रसार षिक्षा निदेषालय की टीम ने कृषि अनुसंधान केन्द्र कोटा की टीम को 2-0 से पराजित किया।
फुटबॉल मैच में कृषि अनुसंधान केन्द्र कोटा की टीम ने प्रसार षिक्षा निदेशालय की टीम को 2-0 से परास्त किया। फुटबॉल मैच में राजस्थान कृषि महाविद्याल की टीम ने झालावाड़ की टीम को 2-0 से पराजित किया। कबड्डी खेल प्रतियोगिता में प्रसार शिक्षा निदेशालय की टीम ने कृषि अनुसंधान केन्द्र बांसवाड़ा की टीम को 19-2 से पराजित कर विजय हासिल की।
कबड्डी के एक अन्य प्रतियोगिता में सी.सी.पी.सी. की टीम ने झालावाड़ की टीम को 35-08 से पराजित कर विजय हासिल की। कबड्डी के एक अन्य खेल प्रतियोगिता में प्रषासनिक कार्यालय की टीम ने सी.सी.पी.सी. की टीम को 22-02 से पराजित कर विजय हासिल की।