उदयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुर जिले की 8वीं जिलास्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का शुभारंभ गुरुवार से हुआ। कार्यक्रम उदयनिवास स्थित स्काउउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्रर पर होंगे। ये 13 जनवरी तक चलेंगे।
सीओ (स्काउट) एम. आर. वर्मा ने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता रैली में जिले की समस्त पंचायत समितियों से लगभग 1000 स्काउट-गाइड्स का आना प्रारम्भ हो गया है। जिला रैली आयोजन हेतु पूर्व में ही शिविर केन्द्र उदयनिवास पर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर दी गई है। रैली का उद्घाटन समारोह 10 जनवरी को सुबह 10.30 बजे होगा।
जिला रैली के ध्यय- सकारात्मक सोच, सार्थक जीवन को आत्म सात करते हुए बन्धुत्व का विकास, प्रतिस्पर्धा से आगे बढ़ने के भाव, कौशल व प्रतिभाओं का प्रदर्शन, नेतृत्व की क्षमता में विकास एवं टोली भाव बढाना, विशाल दृष्टिकोण विकसित होने एवं विभिन्न नवीन कलाये व कौशल सीखने के अवसर प्राप्त होगें। रैली अवधि के दौरान 5 दिवस तक स्काउट गाइड की विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें स्थानीय संघ स्तर पर झांकी प्रदर्शन, लोकगीत, लोक नृत्य, इको फेयर, प्रदर्शनी उद्घाटन, स्किल ओरामा की प्रतियोगिता होगी। 11 जनवरी को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।