जिलास्तरीय निर्देशन कॅरियर डे पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
उदयपुर। शिक्षक छात्रों के कॅरियर का मार्गदर्शन प्रेरक पुस्तकों के माध्यम से करें। विद्यालय परिसर को आनन्ददायी बनाने की आवश्य्कता है। साथ ही विद्यालयों के पुस्तकालयों में कॅरियर विषयक पुस्तकों से छात्रों को उचित परामर्श दिया जाना चाहिए।
ये विचार जिला रोजगार अधिकारी धनपत सिंह ने मुख्य वार्ताकार के रूप में व्यमक्त किए। वे गुरुवार को राजकीय कंवरपदा उमा विद्यालय के तत्वावधान में उमरडा़ स्थित सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-प्रथम के अधीनस्थ विद्यालयों का कॅरियर डे पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम कृष्णाश चौहान, सुखाडिया विश्वमविद्यालय के डॉ. करुणेश सक्सेना, अरावली हॉस्पिटल उदयपुर के डॉ. आंनद गुप्ता, सनराईज ग्रुप के प्रतिनिधि नवीन सागर व निशी अरोडा तथा आईआईजेटी के निदेशक अनिल बोहरा ने कॅरियर विषयक वार्ताएं प्रस्तुत की।
इससे पूर्व सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्राचार्य गजंफर अली तथा राजकीय कंवरपदा उच्च मा. विद्यालय के प्रधानाचार्य वी. के. सोनी ने स्वागत उद्बोधन दिया। अध्यक्षता सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हरीश राजानी ने की। विशिष्टि अतिथि सहायक उपनिदेशक पार्वती कोटिया तथा शैक्षिक प्रकोष्ठि अधिकारी हेमलता मेनारिया थीं। संचालन राजमल दक ने किया। धन्यवाद महेन्द्र शर्मा ने दिया।