18 राज्यों के 3 हजार से अधिक समाजजन भाग लेंगे
उदयपुर। अखिल भारतीय दो दिवसीय नाहर बन्धु महासंघ का प्रथम दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन शनिवार व रविवार को निकटवर्ती केसरियाजी स्थित कीका भाई धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में देश भर के नाहर परिवारों से जुडऩे जुडऩे,मेलजोल बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत बनाने मंथन किया जाएगा। सम्मेलन में देश के 18 राज्यों के 3 हजार से अधिक समाजजन के भाग लेने की संभावना है।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अनिल नाहर ने बताया कि प्रथम दिन दोपहर 3 बजे आयेाजित होने वाले उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि ग्रामंीण विकास एवं पंख्चायती राज मंत्री गलुाबचन्द कटारिया एवं विशिष्ठ अतिथि चित्तौडग़ढ के पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार, विशिष्ट् अतिथि पूना के राजेश पी. नाहर, औरंगाबाद के सुभाष नाहर, ब्यावर की वीना सोहनलाल नाहर, मसूदा के गजराज नाहर, उदयपुर के मनोहरसिंह नाहर तथा ब्यावर के सुन्दरलाल नाहर होंगे जबकि अध्यक्षता अखिल भारतीय आत्मवल्लभ जैन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्षता संघवी सायरचंद नाहर करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूना के अनिल केवलचंद नाहर होंगे। ध्वजारोहण माणिकचंद नाहर करेंगे जबकि स्वागताध्यक्ष मुंबई, अहमदाबाद व भावनगर के शान्तिलाल, मिश्रीलाल, भंवरलाल, मनोहरलाल, मूलचन्द, महेन्द्रकुमार नाहर होंगे।
अनिल नाहर ने बताया कि प्रथम दिन सांय साढ़े सात बजे से रात्रि 10 बजे तक भक्ति संगीत संध्या एवं गरबा का आयोजन होगा जिसमें इंदौर के विशाल नाहर एवं पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा सम्मेलन के दूसरे दिन प्रात: साढ़े नौ बजे मुख्य अखिल भारतीय नाहर संगठन, युवा संगठन, एवं महिला संगठन की बैठक होगा तत्पश्चात समापन समारोह होगा जिसमें परिचय कार्यक्रम,संगठनात्मक चर्चा, कार्यक्रम की विवेचना, सम्मान समारोह, लक्की ड्रा, कार्यकर्ताओं का बहुमान, शपथ विधि कार्यक्रम के साथ अगले अधिवेशन की घोषणा की जाएगी। सम्मेलन में राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, गुजरात, आसाम, हिमाचल प्रदेश, केरल, उड़ीसा, तमिलनाडु, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, जम्मू, मध्यप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल तथा पांडिचेरी से नाहर बन्धु भाग लेंगे।