शंका के आधार पर युवक के पिता पर चाकू से हमला किया
उदयपुर। कोटड़ा क्षेत्र के डेढ़मारिया गांव के सरपंच नाथूलाल लहुर की पत्नी को गांव का युवक लेकर भाग गया। तैश में आए सरपंच ने युवक के पिता पर गुरुवार को चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद घायल युवक के परिजनों ने सरपंच के घर चढ़ोतरा कर दिया, जबकि सरपंच फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक महेश गोयल ने बताया कि डेढ़मारिया सरपंच नाथूलाल की पत्नी पिछले दिनों पीहर रवाना हुई थी लेकिन बाद में पता चला कि वह पीहर नहीं पहुंची। इस पर सरपंच ने उसकी तलाश अपने स्तर पर की तो पता चला कि उसी दिन से गांव का कपूरा पुत्र माना गमार भी गायब है। गुरुवार सुबह सरपंच कपूरा के घर पहुंचा तो वहां उसका पिता माना मिला। उससे कपूरा के बारे में पूछताछ की तो उनके बीच विवाद हो गया। सरपंच ने आरोप लगाया कि कपूरा उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया और उसने माना गमार की पीठ पर चाकू से वार कर दिया। माना के घायल होकर गिरने पर वह उसे छोडक़र फरार हो गया। माना की चीख सुनकर परिजन दौडक़र आए तथा तथा उसे उपचार के लिए गुजरात क्षेत्र के एक अस्पताल में ले गए। इसके बाद उन्होंने सरपंच के घर चढ़ोतरा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल के परिजनों को समझाया तथा सरपंच के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ तथा पुलिस ने सरपंच की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।