उदयपुर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण
उदयपुर। आखिरकार बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण शनिवार को हो ही गया। उल्लेखनीय है कि इस पर रोक के लिए लगाई गई अर्जी न्यायालय ने खारिज कर दी थी। न्यायालय परिसर में हुए शपथ ग्रहण में राजस्थाीन बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन सुरेशचंद्र श्रीमाली ने कहा कि हर बार एसोसिएशन को उदयपुर बार की तरह कल्याेण निधि कोष की स्था्पना करनी चाहिए।
न्यायालय परिसर में हुए समारोह में श्रीमाली ने कहा कि कोष में उदयपुर बार ने ग्यारह लाख रुपए अर्जित किए, वह सराहनीय हैं। इसकी प्रेरणा अन्य बार एसोसिएशन को भी लेनी चाहिए। कार्यवाहक अध्यक्ष भरत कुमार वैष्णव ने लगातार तीसरी बार नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत कुमार जोशी को शपथ दिलाई। फिर जोशी ने कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष अनिल पालीवाल, महासचिव गगन सनाढ्य, सचिव कुलदीप चौबीसा, पुस्तकालय सचिव महेन्द्र सिंह राजपूत, सहवृत सदस्य घनश्याम सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान, इकबाल खान, सौरभ सुखवाल, हितैषी जैन, अजय पाल सिंह हाड़ा एवं शरद पालीवाल को शपथ ग्रहण करवाई तत्पश्चात् नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया।
भरत कुमार जोशी ने उदयपुर संभाग में उदयपुर जोन लॉ एण्ड साइंस एकेडमी की स्थापना की घोषणा की जिसमें उनके अतिरिक्त ब्रजेन्द्र सेठ, अनुराग शर्मा, हेमन्त जोशी, गगन सनाढ्य, संजय कोठारी सहित राजसमन्द, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ, प्रतापगढ, बांसवाड़ा, डूंगरपुर के अध्यक्ष भी सदस्य होंगे जो इस सम्पूर्ण क्षेत्र में अधिवक्ताओं के विधिक ज्ञान के लिये सेमीनार एवं अन्य विधियों की अन्वेक्षण करेंगे।
आगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्यो के लिए संरक्षक मण्डल वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मंडल गठित किया। जोशी ने उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित करने की बहुलम्बित मांग पर कहा कि इस बार, बार एसोसिएशन, उदयपुर कम न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए आंदोलन करेगी तथा इस संदर्भ में उन्होंने हाईकोर्ट बैंच डाफ्ट कमेटी का भी गठन किया गया। साथ ही सत्येन्द्र पाल सिंह छाबड़ा को जिला संयोजक नियुक्त किया गया। अधिवक्ताओं की बहुप्रतिक्षित आवासीय योजनाओं को पूरी करने के लिए कमेटी का गठन किया गया। खेलकूद कमेटी, सांस्कृतिक कमेटी, वेलफेयर विजिलेन्स कमेटी का भी गठन किया गया।
मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेडियो के उपनिदेशक माणिक आर्य ने कहा कि शपथग्रहण में क्षेत्र के अन्य अधिवक्ताओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का उपस्थित होना इस बात का द्योतक है कि बार एसोसिएशन, उदयपुर सम्पूर्ण मेवाड़-वागड़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है। अध्यक्षता बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमेन हर्ष कुमार मेहता ने की।
समारोह के अंत में बार एसोसिएशन की ओर से मेवाड़ ऑर्थोपेडिक हास्पिटल के डॉं. मनीष छापरवाल, गीतांजलि हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड एस. आर. प्रवीण को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया कि उन्होंने अधिवक्ताओं व उनके परिवार के सदस्यों के लिये रियायती दर पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की तथा समय-समय पर बार एसोसिएशन में इस सुविधा हेतु केम्प भी लगायेंगे। बार एसोसिएशन के निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए दोनों ही चुनाव अधिकारी सुरेश द्विवेदी व राजेश कुमार उपाध्याय का भी प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया समारोह में आने वाले अतिथियों व सभी सदस्यों का धन्यवाद बार महासचिव गगन कुमार सनाढ्य ने दिया। संचालन पूर्व सहवृत सदस्य एवं एडवोकेट ब्रजेन्द्र सेठ ने किया।