पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्व विद्यालयी युवा महोत्सव 5 दिसम्बर से
udaipur. युवाओं का एक बार फिर अपनी-अपनी संस्कृलति दिखाने का मौका आ गया है। मौका उपलब्धफ कराया है सुखाडि़या विश्वखविद्यालय ने जिसके साथ भारतीय विश्व विद्यालय संगठन और केन्द्रे सरकार के खेलकूद एवं युवा मामलात मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में पश्चिम क्षेत्रीय विश्व विद्यालयों का युवा महोत्सव हो रहा है। यह महोत्सव सोमवार से शुरू होगा। इसके तहत पांच दिन नौ दिसम्बलर तक विभिन्नै कार्यक्रम होंगे। इसमें देश के विभिन्नस विश्वतविद्यालयों की 32 टीमों के करीब 1200 प्रतियोगी भाग लेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आज विवि कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय खेलकूद एवं युवा मामलात मंत्री अजय माकन करेंगे। मुख्यय अतिथि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी होंगे। इस अवसर पर मुख्य़ वक्ता् के रूप में चेन्नई के रामानुज मिशन के संस्थापक प्रसिद्ध वक्ताअ प्रो. एस. ए. आर. पी. वी. चतुर्वेदी राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपना विशेष व्याख्यान देंगे।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्याक्षता कुलपति प्रो. त्रिवेदी करेंगे। उन्हों ने बताया कि स्पर्धाओं के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से तय निर्णायक आएंगे। आयोजन सचिव प्रो. मदनसिंह राठौड़ ने बताया कि बताया कि इनके अतिरिक्त सांसद रघुवीर मीणा, राज्य के खेलकूद एवं युवा मामलों के मंत्री मांगीलाल गरासिया ने उद्घाटन तथा महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, डॉ. दयाराम परमार और गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने समापन समारोह में आने की स्वीकृति दी है।
यह रहेगा कार्यक्रम
5 दिसम्बकर : पहले दिन विश्वदविद्यालय सभागार में पाश्चाकत्यक एकल गान, कला महाविद्यालय में एकल भारतीय शास्त्री्य गायन, कार्टूनिंग एवं सीटीएई में माइम स्प र्धा होगी।
6 दिसंबर : एफएमएस में क्विज, विवि सभागार में भारतीय व पाश्चात्य् समूह गायन, कला महाविद्यालय में शास्त्रीय एकल वाद्य, ऑन द स्पॉ ट पेंटिंग एवं कोलाज तथा सीटीएई में स्किट स्पर्धा होगी।
7 दिसम्बर : एफएमएस में एलोकेशन, विवि सभागार में लोक ऑर्केस्ट्रा तथा लोक व जनजातीय नृत्य, कला महाविद्यालय में शास्त्री य वाद्य, पोस्टर मेकिंग, क्लेय मॉडलिंग तथा सीटीएई में वन एक्टी प्ले स्पंर्धा होगी।
8 दिसम्बर : एफएमएस में वाद-विवाद, विवि सभागार में शास्त्रीय नृत्य, मिमिक्री, कला महाविद्यालय में सुगम संगीत, स्पॉशट फोटोग्राफी, सीटीएई में वन एक्टस प्लेर स्पर्धा होगी।
9 दिसम्बर : सुबह 10.30 बजे विवि सभागार में समापन समारोह होगा। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृकत किया जाएगा।
आज आएंगे माकन
केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री अजय माकन 4 दिसम्बर की शाम सवा चार बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे तथा 5 दिसम्बर की पूर्वाह्न 11.05 बजे सुखाडि़या विश्वविद्यालय सभागार में यूथ फेस्टीवल का शुभारम्भ करेंगे। वे रविवार दोपहर 12.05 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जायेंगे।