इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा
उदयपुर। इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कानन गोलेछा ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलाएं स्वीयं को पहिचानें। अपनी क्षमता को पहिचानें। अपने भीतर आत्मविश्वास पैदा करें। महिलाएं अपने भीतर छिपे गुणों के अनुरूप कार्य करें।
वे शनिवार को इनरव्हील क्लब उदयपुर की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थी। उन्होनें कहा कि महिलाएं अपनी सामाजिक एवं आर्थिक क्षमता अनुरूप समाज सेवा के कार्य करें ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल सकें। उन्होनं् कहा कि क्लब द्वारा आयोजित इन्टरसिटी मीट ‘मिलन’ की चेयरमेन के रूप में बेहतर संयोजन किया। गोलेछा ने बताया कि देश में हर 10 से 15 महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से पीडि़त है। महिलाओं को इस बीमारी से बचने के लिए संबंधित टेस्ट अवश्य कराना चाहिये। वर्तमान में यह एक ज्वंलत समस्या बन चुकी है।
नये सदस्य : श्रीमती गोलेछा ने क्लब में सम्मिलित हुई महिलाओं बिन्दू कोठारी, प्रभा कोठारी, सीमा मेहता, शारदा तलेसरा, सुशीला भण्डारी, इन्द्रा बम्ब, चन्द्रकांता मेहता को पिन लगाकर नए सदस्य के रूप में क्लब में शामिल किया। कार्यक्रम में बेला जैन ने क्लब की बुलेटिन ‘सम्पर्क’ का कानन गोलेच्छा के हाथों से विमोचन कराया। क्लब सचिव स्नेहलता साबला ने क्लब द्वारा अब तक किये गये सेवा कार्यो का ब्यौरा दिया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़ ने कहा कि सेवा एवं मित्रता के पथ पर अगसर होने के लिए इनरव्हील क्लब हमेशा अग्रणी रहा है। इससे पूर्व उर्वशी सिंघवी, मीतू कावडिय़ा ने इनरव्हील प्रार्थना प्रस्तुत की जबकि अन्त में सुन्दरी छतवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अरूणा जवेरिया ने कानन गोलेछा का परिचय दिया। चन्द्रपभा मोदी ने कानन गोलेच्छा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। संचालन निराली जैन ने किया।