उदयपुर। गोगुंदा में शनिवार को आगजनी व तोडफ़ोड़ की घटना का असर रविवार को लोगों की दिनचर्या पर देखा गया। रविवार दोपहर तक कस्बे के बाजार बंद रहे तथा लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिब माना। इधर, पुलिस ने स्थिति पर पूरी तरह हालात पर काबू पाने का दावा किया है। कस्बे में सामान्य हालात के लिए पुलिस के प्रयास जारी रहे लेकिन निषेधाज्ञा फिलहाल लगी रहेगी।
शांति समिति की बैठक बुलाकर दोपहर बाद दुकानें खुलवाने के प्रयास किए लेकिन ज्यादातर दुकानदारों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। पुलिस ने रविवार को रूट मार्च कर लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है वहीं आगजनी के मामले में पुलिस ने छह जनों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अपहरण के मामले में तीन जनों को नामजद किया है।
गौरतलब है कि शनिवार को एक युवती के अपहरण के बाद उसके परिजनों व समाज के लोगों ने समुदाय विशेष व अपहर्ता के परिवार के मकानों, दुकान, गैराज पर धावा बोल दिया था। उन्होंने तोड़फोड़ व आगजनी की। दुकान, मकान व आठ वाहनों को उन्होंने देखते-देखते फूंक दिया था। इस घटना पर स्थानीय थाना पुलिस के काबू पाए जाने में े विफ ल रहने के बाद आसपास थानों तथा उदयपुर पुलिस लाइन से सशस्त्र पुलिस बल मंगाया था। सूचना पर जिला कलक्टर एटी पेढणेकर, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा सहित पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीएम सिटी यासिन खान पठान को भी कस्बे की शांति व्यवस्था में मदद के लिए भेजा गया। रविवार सुबह दोनों समुदायों के प्रमुख लोगों की बैठक बुलाई तथा शांति वार्ता के प्रयास शुरू किए। दोपहर बाद पुलिस की अपील के बाद कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले।
इनका कहना है
फिलहाल स्थिति सामान्य है। कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनातगी फिलहाल सुनिश्चित रखी गई है। आगजनी के कुछ आरोपी पकड लिए गए हैं, वहीं अपहर्ताओं को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
अजयपाल लाम्बा, पुलिस अधीक्षक