उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के आणविक जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. देवेन्द्र जैन को ग्रीन सिंथेसिस ऑफ सिल्वर नेनो पार्टिकल्स एण्ड देयर एप्लीकेशन इन प्लांट वायरस इन्हेबिशन शोध पत्रवाचन पर पी. पी. सिंघल मेमोरियल पेस्टीसाइड इंडस्ट्रीज पुरुस्कार 2013 के अर्न्तगत राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरुस्कार प्राप्त हुआ।
पादप रोग प्रबंधन के लिए नवीन और पर्यावरण अनुकूल पर तीन दिवसीय 35 वीं वार्षिक गोष्ठी का आयोजन डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला के पौध व्याधि विभाग एवं इण्डियन सोसायटी ऑफ माईकोलोजी एण्ड प्लांट पैथोलोजी के तत्वावधान में गत दिनों किया गया था।