6 स्वर्ण, 3 रजत व दो कांस्य पदक आए खाते में
उदयपुर। जोधपुर में हुई राज्यस्तरीय सीनियर एवं मास्टर बैंचप्रेस स्पर्धा में उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 3 रजत और दो कांस्य पदक जीते।
राजस्थान पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव विनोद साहू ने बताया कि 66 किलो भारवर्ग में उस्मान खान ने बैंचप्रेस में 130 किलो, 59 किलो भार वर्ग में सोहन नलवाया ने 97.5 किलो, चंद्रेश सोनी ने 83 किलो भारवर्ग में 120 किलो, 47 किलो भारवर्ग में 27.5 किलो, 72 किलो भारवर्ग में इंदिरा भंडारी ने 52.5 किलो, 84 किलो भारवर्ग में राजकुमारी यादव ने 72.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
66 किलो भारवर्ग में प्रवीण सिंह ने 85 किलो, 74 किलो भारवर्ग में अब्दु ल हाफिज ने 65 किलो तथा 83 किलो भारवर्ग में ओमप्रकाश चौहान ने 85 किलो वजन उठाकर रजत पदक प्राप्ता किया।
मास्टर वन में 74 किलो भारवर्ग में अवंतिलाल पूर्बिया ने 80 किलो तथा 83 किलो मास्टर वन में करणसिंह ने 105 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीते। महिला वर्ग में उदयपुर की टीम ने चैम्पियनशिप का खिताब जीता। टीम मैनेजर भूपेन्द्र व्यास थे। टीम के शानदार प्रदर्शन पर आकाशवाणी के पूर्व निदेशक सागरमल जैन ने प्रत्येक खिलाड़ी को 500 रुपए प्रदान करने की घोषणा की।