विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेमिनार 1-2 फरवरी को
उदयपुर। वैश्विक स्तर पर आर्थिक सुधार एवं वित्तीय मुद्दों पर मंथन करने के लिए राजस्थावन विद्यापीठ के श्रमजीवी महाविद्यालय में 1 से 2 फरवरी तक दोदिनी राष्ट्री य सेमिनार में देश भर से करीब डेढ़ सौ से अधिक अर्थशास्त्री , शोधार्थी जुटेंगे।
समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार पंजाबी ने बताया कि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से होने वाली राष्ट्रीय सेमिनार में शोधार्थी तथा विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे। सेमिनार चेयरमैन डॉ. सुमन पामेचा ने बताया कि सेमिनार में प्रमुख अर्थशास्त्री प्रो. तपन चोरे, प्रो. सी. एस. बरला, प्रो. एस. के. बत्रा, प्रो. डी. सी. मेहता, प्रो. आर. आर. भाकर, प्रो. ज्ञान प्रकाश, प्रो. बी. एस. भूपल, प्रो. हिना सिद्धु, प्रो. महेश जोशी सहित कई विशेषज्ञ भाग लेंगे।
इन पर होगा मंथन : आयोजन सचिव डॉ. पारस जैन ने बताया कि बैंकिंग सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर के मुद्दे, वित्तीय तथा राजकोषीय सुधार, जल संकट, ऊर्जा संकट, आधारिक सरंचना, स्वास्य् के, दूरसंचार सम्बन्धी विषयों पर।
यहां से आयेंगे : देहली, उज्जैन, जयपुर, अहमदाबाद, वाराणसी, कोटा, जोधपुर, नासिक, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, भोपाल, कोलकाता, तमिलनाडू से।