उदयपुर। आमजन की जरूरतों की पूर्ति हेतु नये-नये विषयों की खोज कर उन पर मार्गदर्शिकाएँ प्रस्तुत करने में राज्य में अग्रणी ‘प्राण समूह’ ने ‘मंगल परिणय’ मार्गदर्शिका का पांचवां संस्करण प्रकाशित किया।
मार्गदर्शिका का विमोचन 16 जनवरी को ज्योतिषाचार्य पंडित देवकुमार शर्मा एवं खोखावत टेन्ट के अर्जुनलाल खोखावत ने किया। विमोचन पर पंडित देवकुमार ने कहा कि प्राण पब्लिशर्स को तीव्र गति से परिवर्तित हो रही आमजन की जरूरतों की अच्छी खासी समझ है इसीलिए 16 वर्षों से भवन निर्माण, शिक्षा दर्पण, मंगल परिणय तथा पर्यटन पर इंडिया घूमो, राजस्थान, हिमाचल एवं मेवाड़ घूमो जैसी गाईड बुक्स उदयपुर से प्रकाशित कर देशभर में वितरित करवाई तथा उदयपुर में पहली बार यलो पेजेज़ डायरेक्ट्री की शुरूआत कर आमजन में अच्छी खासी पहचान स्थापित की।
मार्गदर्शिका के संपादक कैलाश रावत ने बताया कि 48 पृष्ठों की इस बहुरंगीन मार्गदर्शिका को ओर अधिक उपयोगी बनाने हेतु 74 विषयों को अंतर्गत विभिन्न सेवाओं व उत्पादों की उपलब्धता की जानकारियों को तथा विशेष आकर्षक हेडिंग के अंतर्गत जन्म कुण्डली मिलान क्यों?, वेडिंग इंश्योरेन्स, तोहफा प्यार भरा, जीवन की ऊर्जा एवं नारी सब कुछ हो गई लेकिन गृहिणी खो गई जैसे लेख भी इस पुस्तिका के आकर्षक बिन्दु है। रावत ने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के मद्देनजर हमने प्राण www.247party.in की अपनी वेबसाईट भी प्रारंभ कर दी है।
समूह के संस्थापक एवं संरक्षक कसेरा हीरालाल (प्राण) ने कहा कि इंटरनेट व प्रतिस्पर्धा के इस दौर में इस प्रकार की बहुपयोगी मार्गदर्शिका में ग्राहकों की वेल्यू समझने वाले जो इच्छुक दुकानदार व सेवाकर्ता विज्ञापन एवं एन्ट्री के माध्यम से इसमें शामिल हुए हैं। इस अवसर पर कसेरा एच. एल. रावत (प्राण), कैलाश रावत, स्व. हेमन्त रावत के पुत्र अनिकेत रावत, मार्केटिंग टीम के अशोक व लक्ष्मीलाल पालीवाल एवं ऑफिस टीम राजीव, युवनेश, दुर्गाशंकर, भाविका भी उपस्थित थे।