उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़, मेवाड़ हाईटेक इंजीनियरिंग एवं एस. एम. टाया चेरिटेबल आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में आज मेवाड़ हाइटेक इंजिनियरिंग परिसर लगाए गए निशुल्कह दंत एवं नेत्र रोग चिकित्सा शिविर में 245 रोगियों की जांच कर उपचार प्रदान किया गया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. अरूण बापना ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॅा. दीपक शर्मा एवं डॉ. एस. एन. माथुर एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॅा. हिमांशु गुप्ता ने रोगियों का परीक्षण कर उन्हें उचित उपचार मुहैया कराया। शिविर में 120 रोगी नेत्र रोग के एवं 125 रोगी दंत रोग से संबंधित थे। चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन देबारी स्थित एस. एम. टाया चेरिटेबल आई हॉस्पिटल में किये जाएंगे। मरीज के साथ अटेण्डेण्टय की रहने व खाने पीने की व्यवस्था आयोजकों की ओर से निशुल्क रहेगी।
शिविर का शुभारम्भ एस. एम. टाया चेरिटेबल आई हॉस्पीटल के चेयरमेन एवं ट्रस्टी महेन्द्र टाया ने किया। इस अवसर पर मेवाड़ हाइटेक इन्डस्ट्रीज के चेयरमेन सी. एस. राठौड़, प्रबन्ध निदेशक डॉ. रीना राठौड़, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, सचिव सुरेश जैन, साधना मेहता, विजयलक्ष्मी बापना, अनिल मेहता, योगेश पगारिया, राहुल अग्रवाल, चेतनप्रकाश जैन, नितिश कोठारी, पंकज भानावत, डॉ. रूपा गुप्ता एवं मेवाड़ हाइटेक इंजीनियरिंग के कर्मचारी एवं स्टा,फ उपस्थित था।