विद्यापीठ के होम्योपैथी प्रथम वर्ष छात्रों का इण्डक्शन प्रोग्राम
उदयपुर। केन्द्रीय होम्योपैथिक परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. अरूण भस्मे ने रविवार को विद्यापीठ के होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्रों को आव्हान किया कि अपने ज्ञान को एकत्रित करके नहीं रखें, बल्कि इसे सार्वजनिक हित के रूप में इस्तेमाल करे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को आधार बनाते हुए कम्यूेनिटी सेवा से जुड़कर कार्य करें।
अपने अध्ययन के साथ-साथ समाज से भी जुडे़। प्राचार्य डॉ. राजन सूद ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने की। कार्यक्रम के चीफ पेटर्न कुलाधिपति प्रो. भवानी शंकर गर्ग ने कहा कि छात्र होम्योपेथिक में नवीन तकनिकों को अपनाते हुए समाज से निर्धन, गरीब, खेतीहर, असहाय लोगों की सेवा करे क्योंकि विद्यापीठ का प्रमुख ध्येय समाज के समग्र विकास का है।
प्रारम्भ में अतिथियों ने होम्योपैथिक के रिसर्च प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। स्वागत उदबोधन प्राचार्य डॉ. राजन सूद ने दिया। डॉ. नवीन विश्नो्ई ने विश्वाविद्यालय तथा होम्योपैथिक से जुडी गतिविधियों के बारे में छात्रों का अवगत कराया। संचालन डॉ. बबीता रशीद ने किया । धन्यवाद निदेशक डॉ. अमिया गोस्वामी ने दिया। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना, डॉ. निवेदिता सहित प्रथम वर्ष के जूनियर तथा सीनियर छात्र उपस्थित थे।