उदयपुर। प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी गांव में लगे कफ्र्यू के पांचवें दिन सुबह साढ़े नौ से शाम पांच बजे तक ढील दी गई। इस बीच कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिन भर शांति के प्रयासों में जुटे रहे। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में पूरी तरह से कर्फ्यू हटा लिया जाएगा।
जिले में पूर्व में कार्य कर चुके पुलिस अधिकारियों को शांति प्रयासों के लिए बुलाया गया है। इधर, रैंज के आईजी गोविन्द नारायण पुरोहित का कहना है कि जिले में अब पूरी तरह शांति स्थापित हो चुकी है, फिर भी पुलिस बल को अगले कुछ दिनों तक तैनात रखा जाएगा। जहां तक कफ्र्यू में ढील का सवाल है अगले दिनों में दिन में ढील जारी रखी जाएगी। बाद में पूरी तरह कफ्र्य़ू हटा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि मंगलवार रात प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी व मोहेडा गांव में दो समुदायों के बीच फायरिंग व आगजनी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित लोगों ने तीन दर्जन दुकान व मकान जला दिए थे। इस घटना के बाद कोटड़ी में कर्फ्यू लगा दिया गया था।