ऐतिहासिक दुर्ग पर 12 से 15 किलोमीटर की होगी प्रतियोगिता
उदयपुर। पर्यटन एवं ऐतिहासिक दृष्टि से विख्यात दुर्गों में अजय दुर्ग कुंभलगढ पर आगामी 27 जनवरी को सुबह 10 बजे होने वाली हेरिटेज वॉक एट कुंभलगढ के ऑनलाईन आवेदन सोमवार से प्रारंभ हो गए है। जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त के निर्देशन में लाँच आवेदन की वेबसाईट www.kumbhalgarhfortwalk.com जारी हुई।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन, राजस्थान पर्यटन विभाग एवं अभिप्रेरित प्रतिष्ठित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य मकसद ऐतिहासिक कुंभलगढ दुर्ग को अधिक से अधिक पर्यटन की दृष्टि से पहचान दिलाना है। इस तरह का विगत दो वर्षों में यह तृतीय आयोजन है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन में देश भर से कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 50 वर्ष तक है वे अपना आवेदन ऑनलाईन कर सक_गे। प्रतिभागियों को अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जो आयोजन की उक्त तिथि से 15 दिवस से अधिक पुराना नहीं हो वह साथ लाना आवश्यक होगा। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पर चिकित्सक के हस्ताक्षर मय सील आवश्यक होंगे। 12 से 15 किलोमीटर की यह वॉक जो कि दुर्ग की अतिप्राचीन दीवार पर होगी इस पर 45 पॉइन्ट बनाए जाएंगे। वॉक पर नजर रखने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगेंगे। हर पॉइन्ट पर पेयजल, पुलिस आदि की समुचित व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा चिकित्सकीय टीम दुर्ग पर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आदि की जांच के लिए तैनात रहेगी। प्रत्येक प्रतिभागी को पहचान स्वरूप टी-शर्ट एवं कैप प्रदान की जाएगी।
ऑनलाईन आवेदन की वेबसाईट जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र की ओर से तैयार की गई है। जिसके प्रभारी प्रेमशंकर चौबीसा, कुंभलगढ दुर्ग पर समुचित व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत को नियुक्त किया है। जबकि प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शीतल वैष्णव को तथा समुचित कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग उदयपुर की सुनीता सरोच को जिम्मेदारी दी गई है। प्रतियोगिता आयोजन के लिए प्रतिभागियों के पंजीयन का मिलान करने एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग काउण्टर स्थापित करने के जिला कलक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए है।