भाजपा अल्पसंख्य्क मोर्चा का केन्द्रीय मंत्री गिरिजा को ज्ञापन
उदयपुर। पासपोर्ट कार्यालय उदयपुर में वापस लाने के लिए कई संस्था, संगठनों, समाज आदि ने आन्दोलन, धरना, ज्ञापन, पोस्टकार्ड अभियान किये मगर कांग्रेस सरकार ने अब तक इस दिशा में कुछ भी कार्यवाही नहीं की। पासपोर्ट कार्यालय उदयपुर संभाग में शुरू करवाकर जनता को राहत प्रदान की जानी चाहिए क्योंकि उदयपुर संभाग हेडक्वार्टर का दर्जा रखता है।
कुछ ऐसी ही बातें केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास को दिए ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने कहीं। ज्ञापन में बताया गया कि हर वर्ष हज एवं उमराह पर जाने के लिए तकरीबन संभाग से एक हजार मुस्लिम यात्रा पर जाने के लिए आवेदन करते हैं। हज पर जाने वाले बुजुर्ग लोग आवेदन करते हैं। कई बुजुर्ग व गरीब जोधपुर आने-जाने में असमर्थ हैं। कई बुजुर्गों के अशिक्षित होने से उनको जोधपुर कार्यालय जाने के बाद कई दस्तावेजों की कमी और बार-बार आने जाने की दिक्कत होने से दलालों के हत्थे चढ़ जाते हैं जिससे उनको आर्थिक हानि होती है। संभाग से कई युवा खाडी देशो में रोजगार हेतु पासपोर्ट के लिए आवेदन करते है उनको भी आने जाने का किराया, ठहरने व खाने पीने का खर्चा होता है। ऐसी ही अन्य कई मुसीबतों का सामना करना पडता है।
उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में उदयपुर संभाग के हाजियों को उदयपुर एयरपोर्ट से उड़ान उपलब्ध कराने का वादा किया था मगर वह घोषणा भी आज तक पूरी नही हुई, इसके विपरीत पासपोर्ट कार्यालय जोधपुर मे चला गया। अतः पासपोर्ट कार्यालय उदयपुर में स्थापित करवाने एवं उदयपुर एयरपोर्ट पर हज उड़ान कराने की मांग की। इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि जहीरूद्धीन सक्का, प्रदेश सदस्य सलीम मोहम्मद मेवाफरोश, पूर्व हज कमेटी जिला संयोजक हाजी मोहम्मद हुसैन गनवाला, जाकिर शाह, जगसेवा समिति के अध्यक्ष हाजी नूर मोहम्मद, मोहम्मद अख्तर, के. आर. सिद्धीकी, हाजी शौकत हुसैन, फैज मोहम्मद, मोहम्मद भाई आदि कार्यकर्ता व समाजजन मौजूद थे।