गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण
उदयपुर। गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह कुछ विशेषताएं लिए होगा। ऐसे कई कार्यक्रम होंगे जो पहली बार इस आयोजन में होंगे।
आयोजन में शहरवासियों की प्रतिभागिता ली गई है जिसमें वे झांकियां सजाएंगे। साथ ही झांकियां शहर भर में घूमेगी। सेना और दुश्मनों के बीच लड़ाई का का नजारा यहां एनसीसी कैडेट प्रस्तुत करेंगे। जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने बताया कि उदयपुर शहर में झांकियों का अग्रिम संगठनों की ओर से अभिनंदन किया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल पर झांकी प्रदर्शन के बाद शहर भ्रमण के दौरान चेतक सर्कल पर अणुव्रत समिति एवं उदयपुर सेवा समिति के साझे में झांकियों का स्वागत किया जाएगा। अध्यक्ष गणेश डागलिया ने बताया कि समितियों के पदाधिकारियों द्वारा झांकियों पर पुष्प वर्षा के साथ ही झांकी वाहनों पर बिस्किट वितरण किया जायेगा।
कोर्ट चौराहे पर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन की ओर से स्वागत किया जायेगा। अध्यक्ष रोशनलाल जैन ने बताया कि संगठन की ओर से कोर्ट चौराहे पुष्प वर्षा की जायेगी तथा झांकी वाहनों को अल्पाहार भी वितरित किया जायेगा। इसी प्रकार सूरजपोल चौराहे पर उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से स्वागत होगा। प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायी पारस सिंघवी ने बताया कि झांकियों पर पुष्पवृष्टि कर उनका अभिनंदन होगा।
झांकी रूट परिवर्तित : अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) मो. यासीन पठान ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर विभागों एवं संस्थानों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां महाराणा भूपाल स्टेडियम के लवकुश इंदौर स्टेडियम के छोर से प्रवेश कर गुरु गोविन्द सिंह विद्यालय छोर से निकलेगी। यह झांकियां चेतक सर्किल, कोर्ट चौराहा, देहलीगेट, टाउनहॉल, सूरजपोल होती हुई फतह सीनियर सैकेण्डरी स्कूल मैदान पर विसर्जित होंगी। सभी झांकी प्रभारियों/ व्यवस्थापकों से कहा गया कि वे अपनी झांकियों की व्यवस्था संशोधित मार्ग अनुसार तय कर लें। कमेन्ट्री के लिए झांकियों की संक्षिप्त जानकारी सूचना केन्द्र के फैक्स 2424279 अथवा ई मेल proudaipur@gmail.com पर भिजवानी होगी। झांकियों हेतु समन्वयक अधिकारी झांकियों का क्रम तय करने के लिए जिला कलक्टर ने बड़गांव तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा (9928055711) को समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है। श्री वर्मा झांकी वाहनों पर नंबरीकरण, क्रम निर्धारण सहित पुलिस यातायात एवं अन्य व्यवस्था प्रभारी विभागों से भी समन्वय बनाये रखेंगे।