नाट्यांश द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन
उदयपुर। भारतीय संविधान में आम आदमियों के बताये गये राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों पर आधारित नुक्करड़ नाटक ‘परेड थम’ का मंचन गणतंत्र दिवस पर रविवार शाम फतहसागर की पाल पर नाट्यांश द्वारा किया गया।
आज हम अपने हक और अधिकारों के बारे में तो हमेशा लड़ते हैं, आवाज़ उठाते हैं, पर क्या कभी हम अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के बारे में सोचते हैं और क्या हम ये जानते भी है कि भारतवर्ष के संविधान हमारे क्या क्या कर्तव्य बताए गए हैं? शायद नहीं। भारतीय संविधान में आम आदमी के लिये ग्यारह कर्तव्यों का उल्लेख है जिनका पालन वर्तमान में कोई नहीं करता, यहां तक कि 26 जनवरी हमारे देश में एक राष्ट्रीय अवकाश, ड्राय डे और स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक ही सीमित रह गई है।
नाट्यांश द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक के कलाकारों में प्रतिक पटेल, हिरांश देवपुरा, उदयसिंह राव, निखिलेश खत्री, विशाल राज वैष्णव, रेखा सिसोदिया, अमित श्रीमाली, मोहम्मद रिजवान मंसूरी एवं अशफाक़ नूर खान पठान ने अभिनय की छाप छोडी़। नाटक का लेखन अश्फाक़ नूर खान पठान ने किया।