धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
उदयपुर। भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में स्वसतंद्धता सेनानियों एवं उनकी पत्नीे के लिए निशुल्कं जांच एवं परामर्श शिविर सोमवार से शुरू हुआ। यह सुविधा 31 जनवरी तक उपलब्धि कराई जाएगी।
पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस. एस. सुराणा ने कहा कि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए अब तक 400 बच्चों को निशुल्क महंगे टीके, 500 से ज्यादा निशुल्क सफल ऑपरेशन, 3000 से ज्यादा निशुल्क चश्मे वितरण के साथ-साथ लगभग एक सौ बीस बच्चों को सुनने के महंगे उपकरण दिये जा चुके हैं। गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में संस्थान के डॉ. डी. पी. अग्रवाल ने झण्डारोहण किया। उन्होंने कहा कि नौ माह के कम समय में ही पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने चिकित्सा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए। इस अवसर पर पीएमसीएच की ओर से संस्थान के 40 लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।