उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के वर्ष 2016-17 के लिए नव मनोनीत प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने कहा कि भारत से पोलियो समाप्ति के बाद निरक्षरता उन्मूलन पर रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा जोर दिया जा रहा है ताकि वर्ष 2016-17 तक भारत को निरक्षरता के कलंक से मुक्त किया जा सके।
वे आज रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा निरक्षरता उन्मूलन पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी के प्रोजेक्ट पोलियो उन्मूलन के सफल समाप्ति के बाद अब इस अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट निरक्षरता उन्मूलन के लिए विभन्न योजनाएं बनाकर उनको अमल में लाना होगा। रोटरी को सर्वाधिक फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में करना होगा जहां आज भी निरक्षरता का सर्वाधिक प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि रोटरी अंतरराष्ट्रीय विश्व से वर्ष 2016-17 तक निरक्षरता को समाप्त करने का कार्य हाथ में लिया है।
उन्होंने कहा कि आजादी के 66 वर्ष बाद भी हमारी साक्षरता का प्रतिशत मात्र 65 ही है जिसे तीन वर्ष 100 प्रतिशत तक पहुंचाना होगा। उन्होनें सभी सदस्यों का आव्हान किया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें अभी से तन, मन एवं धन से जुटना होगा तभी हम उसे पूरा कर पायेंगे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन, पूर्व प्रान्तपाल डा. यशवन्त कोठारी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा उपस्थित थे।